Jharkhand: गोल्ड मेडल जीतने की आस में रवाना हुई झारखंड की महिला कबड्डी टीम

Share

झारखंड की महिला कबड्डी टीम कोडरमा स्टेशन से गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेल में भाग लेने के लिए रवाना हुई। राज्य के विभिन्न जिलों से झारखंड टीम में चुने गए खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित दिखे। राज्य के विभिन्न जिलों से चुने गए खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स के लिए ग्रिजली स्कूल में शिविर लगाया। जहां खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए मर-मिटने की कोशिश की है।

खिलाड़ियों ने क्या कहा

महिला कबड्डी की खिलाड़ी अमीषा राजपूत ने बताया कि उनके पिता गंभीर बीमार हैं और वे बड़ी बहन के सपोर्ट से नेशनल खेलेंगी। इसके बावजूद, उनकी बड़ी बहन और उनके परिवार ने उन्हें नेशनल गेम्स के ट्रायल में भाग लेने की प्रेरणा दी। गढ़वा की खिलाड़ी बबिता कुमारी ने बताया कि उनके पिता किसान हैं और वे एक गरीब आदिवासी परिवार से आते हैं। लेकिन, बबीता ने झारखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिविर में कड़ी मेहनत की और झारखंड की टीम में चयनित होने और नेशनल गेम्स में राज्य के लिए मेडल जीतने का भरोसा दिलाया।

आगे जानिए

हरियाणा के कोच तेज नारायण ने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने के लिए काफी बेहतर प्रशिक्षण मिला है। खिलाड़ियों को गरिजली विद्यालय में 24 दिनों के विशेष कैंप में राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिला है। यह उनके लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स देता है, जिससे वे खेल के दौरान अधिक अंक पा सकें और सामने वाली टीम को हर सकें। झारखंड की टीम का पूरा ध्यान नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल पर रहेगा।

कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि झारखंड कबड्डी एसोसिएशन ने बेहतर सुविधाओं को देखते हुए कोडरमा में एक कैम्प लगाया। जहां खिलाड़ियों को सबसे अच्छी सुविधा मिली। कैंप में 24 खिलाड़ी थे, उन्होंने कहा। जिनके बीच विभिन्न स्तरों पर मूल्यांकन करके अंतिम 12 खिलाड़ियों का चुनाव किया गया। जो राष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर राज्य के लिए मेडल जीतेंगे, तो हम सब गौरवान्वित होंगे।

कौन सी टीम कब खेलेगी गेम

इसके साथ ही झारखंड महिला कबड्डी टीम 3 नवंबर को गोवा में गोवा महिला कबड्डी टीम से खेलेगी। झारखंड और पंजाब की टीम 4 नवंबर को खेलेगी, जबकि हरियाणा और झारखंड की टीम 5 नवंबर को खेलेगी। 7 नवंबर को फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बीच मुकाबले और 6 नवंबर को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बीच मुकाबले के उपरांत 37वें नेशनल गेम्स कबड्डी चैंपियनशिप टीम की घोषणा होगी।

ये भी पढ़ें- Jharkhand: चुनाव से पहले पार्टियों की तैयारी, संकल्प यात्रा समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे जेपी नड्डा