Jharkhand

Jharkhand: सरकार दे रही है मुफ्त में घर, आपका भी हो सकता है लिस्ट में नाम

Jharkhand: सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना का जिलेवासियों को लाभ मिलेगा। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग, इसके तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गृहविहीन गरीब लोगों को पक्का घर देगा। आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, आगामी 24 नवंबर से शुरू होने वाला है। इसके लिए 24 से 26 नवंबर तक पंचायत स्तरीय शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें प्राथमिकता के आधार पर विशेष रूप से अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।

Jharkhand: ऑनलाइन प्रविष्टि

बता दें, पोर्टल पर इसकी ऑनलाइन प्रविष्टि की जाएगी। इस दौरान, जांच टीम प्रखण्डों में प्राप्त आवेदनों के आधार पर सत्यापन, सर्वेक्षण और जांच करेगी। प्राथमिकता के आधार पर सूची बनाई जाएगी। ग्रामसभा को लाभार्थी की स्थायी प्रतीक्षा सूची बनानी चाहिए, जो पात्रता और मापदंडों के अनुसार बनाई जानी चाहिए।

Jharkhand: कच्चे मकान वालों को सरकार देगी पक्के मकान

अबुआ आवास योजना का चयन कच्चे घरों में रहने वाले परिवार, आवास विहीन और निराश्रित परिवार, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों से आने वाले परिवार, प्राकृतिक आपदाओं के शिकार परिवार और बंधुआ मजदूरों के परिवार को शामिल करता है। परिवार जिन्हें राज्य या केंद्र सरकार की आवास योजनाओं (जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, बिरसा आवास योजना, इंदिरा आवास योजना) का लाभ नहीं मिला हो ग्रामसभा भी सभी योग्यता मानकों के अनुसार लाभार्थी की स्थायी प्रतीक्षा सूची बनाएगी। प्रखंड स्तर पर गठित चार सदस्यीय समिति, ऐप के माध्यम से पोर्टल द्वारा बनाई गई सूची का सत्यापन करेगी। ई-गवर्नेंस योजनाओं का कार्यान्वयन, पर्यवेक्षण और निगरानी करेगा।

आवास निर्माण के लिए मिलेगा धन

कुल दो लाख रुपये की आवास निर्माण सहायता दी जाएगी। घर कम से कम 31 वर्ग मीटर का होना चाहिए और तीन कमरे होने चाहिए, जिसमें एक स्वच्छ रसोईघर भी हो। घर के निर्माण के लिए यूनिट सहायता राशि के अलावा, मनरेगा के तहत अधिकतम 95 मानव दिवस, केंद्र और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के माध्यम से दिए जाएंगे।

शिकायत की भी सुविधा उपलब्ध

चार दिनों के लिए लाभुक प्राथमिकता सूची पर्याप्त रूप से प्रचारित की जाएगी। उससे 10 दिनों के अंदर लाभुक प्राथमिकता सूची में किसी भी विसंगति की शिकायत कर सकते हैं। जिला स्तर पर गठित अपीलीय समिति और अनुमंडल स्तरीय समिति शिकायतों को हल करेंगे। DC कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि आपकी योजना “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान सभी आवेदनों को मान्यता मिलेगी। इस दौरान, लाभुक एप में इंट्री करने के लिए अपना जॉब कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ आवेदन पूरी तरह से भरकर जमा करेंगे।

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: लिमिट में रहकर दिल्ली में बनेंगे मकान, 50 मीटर प्लॉट में नहीं बना सकते चार मंजिला मकान

Related Articles

Back to top button