Jharkhand: BGR कोल कंपनी में बाहरी लोगों को रोजगार देेने पर, स्थानीय युवाओं का प्रदर्शन

AFS Facility Itent India Private Limited

AFS Facility Itent India Private Limited

Share

Jharkhand: अमड़ापाड़ा-पाकुड़ मुख्य कोयला परिवहन पथ बेरोजगार युवाओं ने रोजगार की माँग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। युवाओं की माने तो बीजीआर कोल कंपनी बाहरी लोगों को रोजगार दे रही है ओर स्थानीय लोगो को रोजगार नही दे रही है। जिसके चलते कंपनी की वादाखिलाफी से आक्रोशित युवाओं पीपीएल मोड़ के पास सड़क पर उतर गए। इधर युवाओं द्वारा सड़क जाम कर कंपनी के विरुद्ध जमकर कंपनी हाय-हाय, स्थानीय को रोजगार देना होगा, बाहरी लोग नही चलेगा, कंपनी के अधिकारियों होश में आओ जैसे नारे लगाए। सूचना पाते ही अमड़ापाड़ा पुलिस प्रशासन (Police Station Amrapara) मौके पर पहुँचकर सड़क जाम हटाने को लेकर काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। परंतु बेरोजगार युवा सड़क जाम हटाने को राजी नही हुए। साथ ही देर रात में युवाओं ने सड़क पर त्रिपाल बिछाकर सो गए थे। फ़िलहाल सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है।

प्रदर्शनकारी युवा

बरोजगारों की मांग

वही बेरोजगार युवाओं ने बताया कि कोल कंपनी के एएफएस फेसिलिटी इटेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड(AFS Facility Itent India Private Limited) नामक सिक्युरिटी गॉर्ड बहाल करने वाली कंपनी द्वारा 18 मार्च को हम सभी लोगो से शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छाया प्रति दस्तावेज लिया गया था। कोल कंपनी के सिक्युरिटी गॉर्ड में नियुक्ति देने के नाम पर हम सभी को ड्रेस भी दिया गया है। पुनः फिर कंपनी द्वारा ड्रेस वापस ले लिया गया जिससे हमलोगों को कंपनी ठगने का काम किया है, इसके बाद कंपनी ने 28 मार्च को हम सभी को बुलाया था जब हम सभी गए तो वहाँ किसी अधिकारी द्वारा बात तक नहीं किया गया। जिससे आक्रोशित बेरोजगार युवाओं ने मजबूरन अपनी माँगो को लेकर सड़क जाम किया। वही आक्रोशित युवाओं ने बाहरी लोगों को हटाने और स्थानीय लोगो को रोजगार देने की बात कही।

रिपोर्ट- शमशेर अहमद

ये भी पढ़े: Jharkhand: रामनवमी को लेकर सावधानी, पुलिस लाइन में मॉकड्रिल