Jharkhand

Jharkhand: लगातार बढ़ रही डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी, प्रशासन ने दिए आवश्यक निर्देश

पूर्वी सिंभूम जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी को लेकर जिले के उपयुक्त के सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में हाई लेवल मीटिंग की। जहां इस बैठक में सभी नगर निकाय के पदाधिकारी सारे हॉस्पिटल के मैनेजर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद पूर्वी सिनभूम जिले में लगातार डेंगू और चिकनगुनिया के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग व सतर्क है। ऐसी स्थिति में जिले के उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने खास महल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी के साथ की।

सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश जारी किया गया है। लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो किसी तरह का लक्षण दिखने पर विशेषज्ञों की सलाह के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया। साथ ही साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लारवा का छिड़काव, लोगों को जल जमाव की स्थिति पैदा ना हो उसके लिए जागरूक करना समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक उपरांत उपायुक्त ने पूरे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर अपनी प्रसन्नता ज़ाहिर की।

जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि बढ़ते डेंगू और चिकनगुनिया के मामले को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई है।संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। अर्बन और रूरल क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करते हुए जलजमाव को रोकने एंटी लारवा का छिड़काव करने अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने आम लोगों से अपील की घरों पर मच्छरदानी का प्रयोग करें। पूरी तरह से शरीर को ढकने वाले कपड़े ही पहने और किसी तरह की परेशानी होने पर टोल फ्री नंबर संपर्क करें साथ ही साथ उन्होंने आम लोगों से अपील की अपने घर के आस-पास किसी भी परिस्थिति पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने ना दें।

(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: टाटानगर पहुंचे साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम ए के मिश्रा, पदाधिकारियों को दिया निर्देश

Related Articles

Back to top button