Advertisement

टाटानगर पहुंचे साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम ए के मिश्रा, पदाधिकारियों को दिया निर्देश

Share
Advertisement

टाटानगर पहुंचे साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम ए के मिश्रा, यात्री सुविधाओं को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, संबंधित पदाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

Advertisement

झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली हर सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए,पूरे टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जीएम सचिव मनीष पाठक, चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम ए जे राठौर समेत रेलवे के पदाधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद थे। पार्किंग स्थल से लेकर सेकंड एंट्री गेट का निरीक्षण जीएम ए के मिश्रा ने किया।

जानकारी देते हुए जी एम ए के मिश्रा ने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन मे री डेवलपमेंट कंसलटेंसी का कार्य इस माह पूरा हो जाएगा। आने वाले 2 वर्षों में टाटानगर रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन में विकसित कर लिया जाएगा, बहुत जल्द इस माह आदित्यपुर में थर्ड लाइन का यार्ड बनकर तैयार होने साथ ही 2024 जुलाई तक टाटानगर रेलवे स्टेशन में थर्ड लाइन का यार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। यानी रेलवे द्वारा 2024 तक थर्ड लाइन का कार्य पूरी कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लगातार रेल दुर्घटनाओं पर उन्होंने कहा रेल प्रबंधक पूरी तरह से अलर्ट है।

ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसे लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। कंडम रेलवे क्वार्टर को ध्वस्त कर नए क्वार्टर का निर्माण किया जा रहा है, ताकि क्वार्टर पर अवैध कब्ज़ा न हो,वही टाटानगर पार्किंग में हुए गोलीकांड के मामले में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि रेलवे में जो टेंडर लेगा वही अपने कार्य को करेगा।

(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: निरसा की फैक्ट्री में ईट पकाने की आड़ में चल रही थी धांधलेबाजी, पुलिस ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *