Advertisement

निरसा की फैक्ट्री में ईट पकाने की आड़ में चल रही थी धांधलेबाजी, पुलिस ने किया खुलासा

Share
Advertisement

झारखंड के निरसा के गलफरबाड़ी पुलिस ने गुरूवार के देर शाम एग्यारकुण्ड दक्षिण पंचायत के नकड़ाकनाली गांव स्थित एक रिफैक्ट्री में छापेमारी कर अवैध पोड़ा लदा एक ट्रक पकड़ा है। गलफरबाड़ी ओपी में रिफ्रेक्ट्री संचालक राजेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। यह जानकारी ओपी प्रभारी असफाक आलम ने दी।

Advertisement

बताया कि सूचना मिली कि उक्त रिफैक्ट्री ईंट पकाने की आड़ में खुलेआम कोयले को पोड़ा कर ट्रक के माध्यम से बेच रहा है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो देखा कि पोड़ा लदा एक ट्रक उक्त रिफैक्ट्री परिसर में गंतव्य को जाने के खड़ा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है। मौके से रिफैक्ट्री संचालक, ट्रक मालिक व चालक फरार हो गये। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। ट्रक में लगभग 25 टन पोड़ा कोयला है।

आपको बता दें कि आसपास के जितने भी रिफ्रेक्टरीज है वहां ईट पकाने के नाम पर अवैध कोयला को जला कर पौड़ा बना कर डंके की चोट पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। जो कि चिरकुंडा के रहने वाले जाने माने पोड़ा कोयला व्यवसायि के इशारे पर सारा खेल चल रहा है।

(निरसा से पंकज विद्रोही की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jharkhand: एकदिवसीय महारक्तदान शिविर को लेकर ‘कोशिश एक मुस्कान लाने की’ संस्था ने की प्रेसवार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *