Jharkhand: ट्रैफिक नियम में आज से किये जायेंगे बदलाव, जानिए कौन सी सुविधाएं कराई जायेंगी उपलब्ध

झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के दौरान पर्याप्त पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस उद्देश्य से रांची पुलिस ने एक नवीनतम रूट चार्ट जारी किया है। जो 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक लागू रहेगा। इस रूट चार्ट में पार्किंग और ड्रॉपआउट गेट की जानकारी दी गई है। ताकि दुर्गा पूजा में लोगों को पंडाल घूमने में कोई परेशानी न हो।
दुर्गा पूजा के लिए बनाए गए 15 ड्रॉपआउट गेट
रांची पुलिस ने बताया कि शहर में नए मार्ग बनाए गए हैं और बारह जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। शहर में 15 ड्रॉपआउट गेट बनाए गए हैं। लोगों से नए सड़क नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
कांके रोड से कचहरी रोड की ओर जाकर, जाकिर हुसैन पार्क/रेडियम रोड से कचहरी चौक तक चलने वाली छोटी गाडिय़ां लालपुर चौक से कचहरी तक आने वाली छोटी गाडिय़ां जेपीएससी कार्यालय तक जा सकती हैं। बरियातू रोड से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली गाडिय़ां लाइन टैंक रोड पर स्थित रामगढ़ ट्रैक्टर पड़ाव तक जा सकती हैं। डांगरा टोली चौक से सर्जना चौक तक आने वाली गाडिय़ां मिशन चौक तक जा सकती हैं।
इन नियमों का करना पड़ेगा पालन
लालपुर को पार करने वाली सड़क वन वे होगी। सिर्फ लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना से गुजरेंगे। कोकर से लालपुर की ओर जा रहे वाहन कांताटोली होकर अपने लक्ष्य तक जाएंगे।
• हरमू रोड से छोटे वाहन अरघोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक और मुंडा चौक से काटाटोली जा सकते हैं।
• 8:00 बजे से अगले दिन 4:00 बजे सुबह तक छोटे वाहनों का प्रवेश मेन रोड पर वर्जित रहेगा।
शहीद चौक, फिरालाल चौक और सुजाता चौक से कचहरी चौक की ओर किसी भी निजी कार, ऑटो या ई-रिक्शा का प्रस्थान वर्जित है। सैनिक मार्केट और जेईएल चर्च परिसर के लिए सिर्फ सुजाता चौक से मेन रोड की ओर आने वाले निजी वाहन जा सकेंगे।