मसूर दाल खाने के साथ लगाने में भी है फायदेमंद, बस ऐसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली: दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाए जाते है। दाल जितने हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है उतने ही हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। दाल को खाने के साथ-साख आप चेहरे पर भी लगा सकते हैं। वैसे तो हर दाल में पोषकतत्व पाए जाते है लेकिन मसूर के दाल चेहरे के लिए रामबाण साबित होते है। अक्सर चेहरे पर दाने और रैशेज की समस्या होती है। ऐसे में मसूर दाल से बने फेस पैक काफी हद तक इन समस्याओं को सुलझा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे करना है इनका इस्तेमाल,
मसूर दाल और मेथी फेस पैक
2 से 3 चम्मच साबुत मसूर दाल और मेथी दाने को पूरी रात पानी में भिगोकर रख दें। फिर सुबह इसे पीसकर दरदरा पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक सूखने दें। आखिर में ठंडे पानी से चेहरे को धो लें और अपने चेहरे को थपथपा कर सुखा लें। इसे लगाने से पिंपल और एक्ने की समस्या से राहत मिलती है।
मसूर दाल फेस पैक
2 चम्मच मसूर दाल को रात भर दूध में भिगोएं। सुबह इसे पीसकर दरदरा पेस्ट बना लें। चेहरे के साथ ही इसे गर्दन पर भी अच्छे से लगाएं। वहीं इसे 20 मिनट तक सूखने दे और फिर धो लें। ये फेस पैक ड्राय स्किन के लिए सबसे बेस्ट पैक है।
इन सबके अलावा अगर आपके चेहरे पर झाइयों की समस्या हो रही है तो इन्हें दूर करने के लिए आप अपने चेहरे पर मसूर दाल का फेस पैक दूध के साथ बनाकर लगाएं। मात्र 2 सप्ताह में आपको अपने चेहरे पर अंतर नजर आने लगेगा।