IPO in Patanjali: बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप की 5 कंपनियों के शेयर मार्केट में आएंगे IPO, निवेशकों को हो सकता है डबल मुनाफा

योगगुरू और पतजंलि के योगपीठ बाबा रामदेव(Baba Ramdev) ने मार्केट में एक बड़ा धमाके का ऐलान किया है। दरअसल बाबा रामदेव ने पतजंलि ग्रुप(Patanjali Group) की 5 कंपनियों के IPO लाने का ऐलान किया है। बाबा रामदेव जिन कंपनियों में IPO शामिल करने जा रहें हैं उनमें पतंजिल आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसीन और पतंजलि लाइफस्टाइल जैसी कंपनियां शामिल हैं। माना जा रहा है कि पतंजलि ग्रुप की ये पांच कंपनियां आने वाले पांच वर्षों में शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएंगी। वर्तमान में योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप की सिर्फ एक कंपनी पतंजलि फुड्स ही शेयर मार्केट में लिस्टेड है। यह कंपनी अपने निवेशकों को शानदार कमाई भी करा रही है।
दिल्ली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने किया बड़ा धमाकेदार ऐलान
बाबा रामदेव ने दिल्ली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो 5 वर्षों में पतंजलि समूह की 5 कंपनियों के लिए प्रमुख प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) योजनाओं की घोषणा करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पतजंलि का नेटवर्थ पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा। वहीं बाबा रामदेव ने FSSAI पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुनियाभर में उनके पतजंलि घी की सेल होती है लेकिन भारत में हमेशा टेस्टिंग की वजह से ये फेल हो जाता है। हमारे खिलाफ साजिश की जा रही है।