IPL 2023: सूर्यकुमार का जलवा बरकरार, रोमांचक मैच में बैंगलोर को मिली 6 विकेट से हार

आईपीएल में मंगलवार (9 मई) को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दी। इसी जीत के साथ मुंबई ने आईपीएल सीजन 16 के खिताब जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। प्लेयर ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव ने 83 रन की शानदार पारी खेली। बता दें कि मुंबई इंडियंस 5 बार की आईपीएल विजेता टीम है। इस जीत के साथ मुंबई की जीत के चांस काफी ज्यादा बढ़ गए हैं।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्ले के साथ उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। बैंगलोर की टीम की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली। बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 41 गेंदों में 65 रन की अच्छी पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने भी 18 गेंदों में 30 रन बनाए। इस तरह टीम 199 रन के स्कोर पर पहुंची। वहीं मुंबई की तरफ से तेज गेंदबाज जेसन पॉल बेहरेंडॉर्फ ने 3, कैमरून ग्रीन ने 1 और कुमार कार्तिकेय ने भी 1 विकेट चटकाया।
बैंगलोर से मिले 200 रन के लक्ष्य पीछा करने उतरी मुंबई ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। मैच में मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेली। सूर्यकुमार 35 गेंदों में 83 रन ठोके, नेहल वडेहरा ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए और ईशान किशन ने 21 गेंदों में 42 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 200 रन के लक्ष्य को हासिल किया। वहीं बैंगलोर की तरफ से वयश्क विजय कुमार और वानिंनदु हासारंगा ने 2-2 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: धोनी के संन्यास को लेकर सुरेश रैना ने खुलासा किया