UN General Assembly: रविवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के अध्यक्ष साबा कोरोसी (President Saba Korosi) का भारत दौरा शुरू होगा। ये दौरा 29 से 31 जनवरी 2023 तक चलेगा। इस दौरान कोरोसी विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बड़े बहुपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगे। ये बैठक नई दिल्ली में बने हैदराबाद हाउस में होगी। आपको बता दें कि इन्हें पिछले साल सितंबर में अध्यक्ष का पद सौंपा गया था। तब से अभी तक ये उनका किसी भी देश में पहला द्विपक्षीय दौरा होगा।
विदेश मंत्रालय के हवाले से ये जानकारी मिली है कि 30 जनवरी को अध्यक्ष साबा विश्व मामलों की भारतीय परिषद में अपनी प्रेसीडेंसी थीम पर भाषण देंगे।
महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि इस बैठक में सरकारी अधिकारियों, राष्ट्रीय वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों भी हिस्सा लेंगे। कोरोसी देश के G20 सेक्रेटेरियट का भी दौरा करेंगे। खास बात ये है कि यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की पुण्य तिथि और शहीद दिवस भी मनाया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष साबा राजघाट पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे।
ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather: राजधानी समेत इन पड़ोसी राज्यों में बरसेंगे बादल, गिरेगा पारा!
नीति आयोग से करेंगे बातचीत United Nations General Assembly
यात्रा का मकसद मार्च में संयुक्त राष्ट्र-जल सम्मेलन (UN-Water Conference) से पहले महासभा और विज्ञान के रिश्ते मजबूत करना है। आपको बता दें कि महासभा के अध्यक्ष नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI Aayog) के वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ भारत की जल संरक्षण प्रोजेक्ट पर बातचीत करेंगे।
आपको बता दें कि कोरोसी बेंगलुरू यात्रा पर भी जा सकते हैं। वहां वो जल परियोजना स्थल का दौरा करेंगे। इसके अलावा बता दें कि राष्ट्रपति भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प से भी बातचीत कर सकते हैं।
- केदारपुरम में नारी निकेतन और बच्चों के लिए सशक्तिकरण का एक अद्भुत प्रयास, बदल रही कमजोर वर्ग की जिंदगियां
- युवराज मौत मामला : आरोपी बिल्डर अभय की कोर्ट में पेशी, 27 जनवरी तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
- Pawan Singh : शराब, शादी और अब झगड़ा, वीडियो हुआ वायरल, नए विवाद में फंसे सुपरस्टार पवन सिंह
- IND vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड पहला T-20 आज, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
- तेलंगाना में 100 कुत्तों की जहर देकर हत्या, पशु प्रेमियों में आक्रोश, सरपंच समेत तीन गिरफ्तार









