Russia-Ukraine War: यूक्रेन में मिसाइल हमला, 7 लोगों की मौत, 9 घायल

Russia Attack on Ukraine
Share

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है। यूक्रेन के कीव में मिसाइल गिरी है। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसियों के मुताबिक, इस हमले में 9 लोग भी घायल हुए हैं।

रूसी मीडिया ने बड़ा दावा किया है कि यूक्रेन की सीमा में रूस की सेना घुस चुकी है। रूस का कहना है कि यूक्रेन के नाटो में शामिल होने से रूस के सुरक्षा को खतरा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यूक्रेन एयरपोर्ट पर मिसाइल गिरी है।

हमले के बाद यूक्रेन से लोगों का पलायन शुरू हो चुका है। शहर में लोग अपनी-अपनी गाड़ियों में भागते दिख रहे हैं। यूक्रेन के इन शहरों में भारी जाम लग चुका है। रूस और यूक्रेन एक-दूसरे को किए गए नुकसान का दावा कर रहा है।

यूक्रेन के विनित्स्या में रूस का बड़ा हमला हुआ है। वहां पर वेयरहाउस पूरी तरह से तबाह हो चुका है। इस बीच भारत जाने वाली प्लाइट्स रद्द कर दी गई है। यूक्रेन में इंडियन एंबेसी के बाहर भारतीय छात्रों की लाइन लग चुकी है।