राज्य भर में उचित ढंग से चल रही धान की लिफ्टिंग : लाल चंद कटारूचक्क

Information about paddy lifting
Share

Information about paddy lifting : मौजूद मंडीकरण सीजन 2024-25 के लिए धान भंडारण और मिलिंग के लिए 50 प्रतिशत से अधिक चावल मिलों को अलॉट होने के साथ, राज्य के सभी जिलों में धान की लिफ्टिंग उचित ढंग चल रही है, अब तक कुल 10 लाख टन (266 टन लाख बोरियां) धान की लिफ्टिंग हो चुकी है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि कुछ चावल मिलर समूहों की अलाटमेंट एवं मिलिंग में उपेक्षा के कारण शुरुआती बाधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन अब राज्य भर के सभी जिलों में धान लिफ्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आज प्रदेश में 2 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की लिफ्टिंग हुई है।

‘3,120 मिलों ने आवंटन के लिए पहले ही आवेदन कर दिया’

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब में कुल 5000 चावल मिलों में से 3,120 मिलों ने आवंटन के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है. जिनमें से 2522 चावल मिलों को आवंटित किया जा चुका है। इसके अलावा प्रक्रियाधीन अन्य 100 मिलों का आवंटन आज शाम तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि लगभग 1550 चावल मिलों ने खरीदे जाने वाले धान के भंडारण और मिलिंग के लिए राज्य एजेंसियों के साथ समझौते किए हैं, जबकि लगभग 150 प्रक्रियाधीन हैं।

‘अपनी उपज की चिंता न करें किसान’

उन्होंने कहा कि उचित खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसानों को अपनी उपज के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। राज्य भर की मंडियों में अब तक कुल 38 लाख मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 34.5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि मंडियों में धान की आमद लगभग 4.5 लाख मीट्रिक टन प्रतिदिन हो गई है और राज्य में धान की दैनिक खरीद का औसत भी 4.5 लाख मीट्रिक टन प्रतिदिन है।

‘किसान के अनाज को खरीदने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध’

मंत्री ने कहा, फिलहाल राज्य में बिना बिके धान की आमद एक दिन से भी कम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य भर में बारदाना, लेबर और परिवहन सहित सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य भुगतान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 5,683 करोड़ रुपये पहले ही किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं। उन्होंने किसानों की मेहनत से पैदा हुए एक-एक अनाज को खरीदने की राज्य सरकार की वचनबद्धता की पुष्टि करते हुए आश्वासन दिया कि धान की उपज जल्द ही 4 लाख मीट्रिक टन प्रतिदिन तक पहुंच जाएगी।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : Punjab : आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों और राशन डिपो के आकस्मिक दौरे की रिपोर्ट पर मंथन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप