India vs England: अश्विन को लेकर रवींद्र जडेजा की बड़ी भविष्यवाणी, कहा–‘अश्विन इसी मैच में…’

india vs england test series live updates in hindi
India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। जिसमें भारतीय टीम के स्पिनरों का जादू भी देखने को मिला। वहीं हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले ही दिन मेहमान टीम 246 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
इसमें अश्विन और जडेजा ने जहां 3-3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के खाते में 2-2 विकेट आए। बहरहाल, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रवींद्र जडेजा ने एक और बड़ा दावा खेलते हुए ये उम्मीद जताई है कि अश्विन इसी टेस्ट मैच में अपने 500 टेस्ट विकटों का आंकड़ा पूरा सकते हैं।
अश्विन के पास दूसरी पारी में अधिक विकेट लेने का अच्छा मौका है
हालांकि हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले दिन रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने बड़ा कमाल करते हुए भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक जोड़ी के रूप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड भी अपने नामकर लिया। बता दें, कि इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी के नाम पर था।
जिन्होंने 501 विकेट हासिल किए थे।रवींद्र जडेजा ने इस उपलब्धि को लेकर जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा कि अगर अश्विन 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे तो यह बड़ी उपलब्धि होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि अश्विन इस मैच में ही अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे।
मुझे अश्विन के साथ गेंदबाजी करना पसंद – रवींद्र जडेजा
वहीं रवींद्र जडेजा ने अपने इस बयान में आगे कहा कि जडेजा ने कहा मुझे अश्विन के साथ गेंदबाजी करना पसंद है और जब दो स्पिनर मिलकर गेंदबाजी करते हैं तो यह सचमुच मददगार होता है। वहीं बताया जा रहा है कि भारतीय टीम ने हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे।
ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/big-order-of-jharkhand-high-court-said-for-maintenance-of-wife-news-in-hindi/
FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar