
इन दिनों देश में भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है चाहें वो पुरूषों की टीम हो या फिर महिला टीम हो आज भारतीय महिला टीम नें फिर एक बार अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का लोहा दुनिया को मनवाया है।एशिया कप के 19वें मैच में थाईलैंड की टीम भारत के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 37 रन पर ऑलआउट कर दिय। थाईलैंड के लिए सबसे अधिक नन्नापत कोंचरोएनकाई ने 12 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुआ । गेंदबाजी में भारत की तरफ से स्नेह राणा ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ को दो-दो विकेट मिले। वहीं मेघना सिंह के खाते में भी एक विकेट आया। इसी तरह से भारत ने 9 विकट से थाईलैंड के दांत खट्टे कर दिए।
इस मुकाबले में भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। थाईलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करती हुई 15.1 ओवर खर्च करते हुए सिर्फ 37 रन बना कर सभी बल्लेबाज पवेलियन चले गए। इसके जवाब में भारत ने महज 36 गेंद में मैच को जीत लिया। भारत की तरफ से मेघना 20 और पूजा वस्त्राकर 12 रन बनाकर नाबाद रही। वहीं शेफाली वर्मा 8 रन बनाकर आउट हुईं। इससे पहले गेंदबाजी में भारत के लिए लिए स्नेह राणा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।









