मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर मंडरा रहा T-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने का खतरा, जानें कैसे

टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जैसे जैसे फाइनल मुकाबला करीब आ रहा है वैसे वैसे मैचों में बड़े- बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। बड़ी बात ये भी है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी नेट रन रेट सबसे बड़ी चिंता का विषय बन चुका है। ऑस्ट्रलिया को अगर विश्व चैंपियन बनने का सपना साकार करना है तो बचे हुए मैचों में न सिर्फ जीत हासिल करनी होगी बल्कि वो भी बड़े अंतर से यानी अच्छे रन रेट को कायम रखते हुए।
इसके अलावा उन्हें भाग्य के सहारे भी रहना होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम उसकी तुलना में ज्यादा अच्छी स्थिति में नजर आ रही हैं। आंकड़ों में समझें तो न्यूजीलैंड के एक मैच में दो अंक के साथ 4.450 का मजबूत नेट रन रेट है और वह इस वक्त अंक तालिका में शीर्ष पर है। जबकि इंग्लैंड के एक मैच में दो अंक के साथ 0.620 का रन रेट है और वह दूसरे स्थान पर है। वहीं श्रीलंका (0.450) और ऑस्ट्रेलिया (-1.555) की टीम दो-दो मैच खेलकर दो अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज है।