
Harjot Singh Bains Statement : पंजाब सरकार के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करते हुए महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय (MRSPTU), बठिंडा में शुरू किए गए बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग (इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड) कार्यक्रम ने उभरते इंजीनियरों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है।
देश का पहला इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड कार्यक्रम मई 2025 में पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा शुरू किया गया। यह कार्यक्रम शैक्षणिक शिक्षा को वास्तविक औद्योगिक अनुभव के साथ जोड़ने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जिससे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और उद्योग के लिए तैयार कौशल मिल सके।
हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि कुल 30 स्वीकृत सीटों में से 7 सीटें पहले चरण की काउंसलिंग में पहले ही भर ली गई हैं। इच्छुक छात्र 15 अगस्त 2025 तक दाखिला ले सकते हैं।
चार वर्षीय यह कार्यक्रम MRSPTU और विक्टुरा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (VTPL), फरीदाबाद के बीच रणनीतिक सहयोग का हिस्सा है। इसमें पांच सेमेस्टर का शैक्षणिक अध्ययन MRSPTU में और उसके बाद तीन सेमेस्टर का औद्योगिक प्रशिक्षण VTPL में कराया जाएगा।
प्रशिक्षण को विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल को MRSPTU का “डीन कैंपस” का दर्जा दिया गया है ताकि छात्रों के अनुभवजन्य प्रशिक्षण को विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त हो सके। विक्टुरा टेक्नोलॉजीज MRSPTU परिसर में लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक ऑटोमेशन लैब भी स्थापित कर रही है, जिससे व्यावहारिक प्रशिक्षण को और मजबूत किया जा सके।
बैंस ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को 50% तक ट्यूशन सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, औद्योगिक प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को निःशुल्क आवास, भोजन, परिवहन और मासिक स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपने व्यावसायिक विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
गौरतलब है कि हाल ही में विक्टुरा टेक्नोलॉजीज के CSR प्रमुख अजय कुमार सोमवंशी के नेतृत्व में एक टीम ने विश्वविद्यालय का दौरा किया और रजिस्ट्रार डॉ. गुरिंदर पाल सिंह बराड़ व कार्यक्रम सलाहकार डॉ. संदीप कंसल के साथ मिलकर कार्यक्रम की संचालन रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।
इच्छुक छात्र MRSPTU परिसर का दौरा कर सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://mrsptu.ac.in पर विज़िट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : पूणे में इंद्रायणी नदी पर बना पूल टूटा, 20 से 25 लोगों के बहने की खबर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप