Happy Mothers Day 2023: जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है मदर्स डे

Share

आज 4 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। वैसे तो मां को स्पेशल फील कराने के लिए कोई एक दिन काफी नहीं है, लेकिन फिर भी आज बच्चे अपनी मां को किसी न किसी रूप में स्पेशल फील कराते हैं फिर चाहे वह गिफ्ट के जरिए हो या फिर स्पेशल डे प्लान करके। तो आज मदर्स डे के मौके पर जानते हैं कि आखिर मदर्स डे क्यों मनाया जाता है।

आपको बता दें कि मां और बच्चों का ये दिन पूरी दुनिया मई के दूसरे रविवार को मनाती है। आपको बता दें कि मदर्स डे की शुरुआत करने का पूरा श्रेय अमेरिका की ऐना एम जारविस को जाता है। ऐना का जन्म अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया में हुआ था। ऐना की मां अन्ना एक स्कूल टीचर थी। एक दिन स्कूल में बच्चों को पढ़ाते वक्त उन्होंने बताया कि एक दिन ऐसा आएगा जब मां के लिए एक दिन समर्पित किया जाएगा।

ऐना की मां के निधन के बाद, ऐना और उसके दोस्तों ने एक अभियान शुरु किया, जिसमें मदर्स डे के दिन राष्ट्रीय छुट्टी हो ऐसा कहा गया। दरअसल ऐना इसीलिए ऐसा करना चाहती थी ताकि बच्चे जब तक उनकी मां जिंदा हैं तब तक उनका सम्मान करें। ऐना के इस अभियान को खूब सराहना मिली और उसके बाद ही 8 मई 1914 को अमेरिका में मनाया गय। बता दें कि ये पहली बार था जब मदर्स डे मनाया जा रहा था। फिर क्या था उसके बाद से मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा।