
गुजरात में आज दो घटनाओं की खबरें सामने आईं हैं। पहली घटना है अहमदाबाद के मेमनगर इलाके की जिसमें एक बस में आग लग गई। हालांकि राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। वहीं दूसरी तरफ गुजरात के वलसाड़ जिले के वापी इलाके में स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल विभाग ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है और राहत की बात ये भी रही है कि किसी को कोई भी हानि नहीं पहुंची है।