Other Statesराजनीतिराज्य

Gujarat Election 2022: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, पूर्व CM विजय रुपाणी, नितिन पटेल समेत 8 बड़े नेता नहीं लड़ेंगे चुनाव

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नेतृत्व द्वारा उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने से पहले पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत आठ नेताओं ने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी है। हालांकि अब इसे राज्य में एक और बड़े बदलाव के रूप में भी देखा जा रहा है, जिससे सरकार विरोधी माहौल को चुनाव में कम से कम किया जा सके। वहीं चुनाव से पहले ये सियासी उलट फेर बहुत सी बातों की ओर इशारा भी करते हुए नजर आ रहा है। इसके पहले भाजपा नेतृत्व में राज्य की पूरी सरकार को ही बदल दिया था।

क्या आला कमान के आदेशों पर हुआ फैसला

बीजेपी मुख्यालय में बुधवार रात लगभग आठ बजे पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा चुनाव समिति के सदस्य और गुजरात प्रदेश के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक देर रात तक चली, जिसमें उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। हालांकि ये नेताओं नहीं लड़ेंगे चुनाव। बता दें बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, पूर्व मुख्यमंत्री नितिन पटेल, रुपाणी सरकार में मंत्री रहे छह और नेताओं प्रदीपसिंह जडेजा, भूपेंद्र सिंह चुडासमा, सौरभ पटेल, विभावरी दवे, बल्लभ काकड़िया और आरसी फलदू ने चुनाव न लड़ने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button