GT vs LSG: गुजरात के खिलाफ जीत का खाता खोलने उतरेगी लखनऊ, जानिए प्लेइंग 11

Share

आईपीएल 2023 के 51वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मुकाबला आज यानी रविवार (7 मई) को लखनऊ के होमग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। आपको बता दें कि इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। पहली भिड़ंत में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात लखनऊ पर भारी पड़ी थी और टीम ने 7 रन से जीत का स्वाद चखा था।

दोनों टीमों का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। बता दें कि टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को 7 मैचों में जीत मिली है। तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अगर बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स की तो टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 मैचों में जीत मिली है। वहीं 4 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला गया मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था, जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिला था। बता दें कि दोनों टीमें आब तक 3 बार आमने सामने आई हैं, जिनमें से सभी तीनों मैच गुजरात ने जीते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11: मनन वोहरा, काइल मेयर्स, करन शर्मा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने रचा इतिहास, IPL में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

अन्य खबरें