
Gisborne Airport : जहां दुनिया में बहुत सारे एयरपोर्ट हैं, तो वहीं न्यूजीलैंड का गिसबोर्न एयरपोर्ट भी अपनी एक खासियत के चलते जाना जाता है. अगर मैं कहूं कि अभी तक आपने कैसे-कैसे एयरपोर्ट देखे हैं तो इस पर आप क्या कहेंगे? हो सकता है कि आपका कहना ये हो कि हवाई अड्डा वो होता है जहां सिर्फ प्लेन कि उड़ान भरी जाती है, या यूं कहें कि जहां हवाई जहाज रनवे पर उड़ने के लिए दौड़ते हैं अगर आप भी ये सोचते है कि न्यूजीलैंड का एयरपोर्ट भी कुछ ऐसा ही होगा तो आप गलत हैं.
दरअसल, इस एयरपोर्ट के रनवे पर एक रेलवे ट्रैक भी है. वहीं यह रेलवे लाइन उस रास्ते से गुजरती है जहां से हवाई जहाज उड़ान भरते और उतरते हैं. इस एयरपोर्ट की खास बात यह है कि अगर कोई ट्रेन गुजर रही है तो हवाई जहाज को रनवे पर ही इंतजार करना होता है और अगर कोई जहाज यहां उड़ान भरने वाला होता है, तो ट्रेन को रोक दिया जाता है.
किन एयरपोर्ट के रनवे पर दौड़ती है ट्रेन?
गिसबोर्न एयरपोर्ट न्यूज़ीलैंड में है, जो लगभग 160 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इसके बीच एक रेलवे लाइन गुजरती है, जो एयरपोर्ट को दो हिस्सों में बांटती है. भाप से चलने वाली यह ट्रेन साल में करीब 15 बार रनवे से गुजरती है. यह एयरपोर्ट दिखने में भले ही छोटा है, लेकिन यह साल में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को सफर कराता है और हर हफ्ते करीब 60 घरेलू उड़ानें यहां से चलती हैं. यह ट्रेन खासकर गर्मी के मौसम में जब यहां घूमने वाले लोग ज्यादा आते हैं. इस एयरपोर्ट पर काम करने वाले लोग ट्रेन और जहाज दोनों का टाइम एक साथ संभालते हैं. उन्हें इस बात का पूरा ध्यान रखना पड़ता है कि कब कौन आएगा और किसे पहले रास्ता देना है. सब कुछ पूरी प्लानिंग और सटीक टाइमिंग के साथ होता है.
यूजर्स ने ऐसी मैनेजमेंट देख हुए हैरान!
गिसबोर्न एयरपोर्ट एक ऐसी जगह है जहां इंजीनियरिंग, समझदारी और समय की सही प्लानिंग मिलकर कुछ बहुत ही अनोखा बना देती है. यहां जाकर ऐसा लगता है जैसे कोई फिल्म का सीन सामने आ गया हो, जहां हवाई जहाज उड़ रहे हों और उसी वक्त ट्रेन पटरी से निकल रही हो. अगर आप कभी न्यूज़ीलैंड जाएं, तो इस एयरपोर्ट को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें. यहां पहुंचते ही आप कहेंगे “वाह ऐसा एयरपोर्ट पहले कभी नहीं देखा!” यूजर्स भी इस एयरपोर्ट के बारे में जानकर हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह का मैनेजमेंट केवल न्यूजीलैंड ही कर सकता है. तो वहीं कई यूजर्स इस हवाई अड्डे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- ‘सुना है भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप