विदेशी खिलाड़ी भी नजर आए स्वंतत्रता दिवस के जश्न में, सोशल मीडिया पर दी ऐसे शुभकामनाएं

Share

भारत को आज आजाद हुए 75 साल पूरे हो चुकें हैं और देश आज आजादी के 76वें वर्ष को जोश, उमंग,और उल्लास के साथ मना रहा है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लाल की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं। बहुत-बहुत बधाई। मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इसके साथ विदेशी खिलाड़ियों ने भी जश्न में शामिल होकर फैन्स को सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहें हैं।

आस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर दी बधाई

आस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर भारत वासियों को स्वंतत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। डेविड वॉर्नर भारत में काफी पॉपुलर हैं, इंडियन प्रीमियर लीग में वह लंबे वक्त तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुकें हैं फिर अभी वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा भी हैं अपने खेल और सोशल मीडिया रील्स के जरिए डेविड वॉर्नर भारतीय फैन्स को अपना दीवाना बना चुकें हैं।

वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने भी दी बधाई

डेविड वॉर्नर के अलावा वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने भी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपनी  टी-20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी के साथ लिखा कि भारत को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई, यहां ही मैंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था

भारतीय स्टार्स प्लेयरों ने भी दी देशवासियों को स्वंतत्रता दिवस की बधाई

टीम इंडिया के स्टार प्लेयरों महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत अन्य प्लेयर्स ने ट्विटर, इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को चेंज करके देशवासियों को 76वें स्वंतत्रता दिवस की बधाई दी।