Elon Musk को मिली इंसानी दिमाग में ब्रेन चिप लगाने की मंजूरी, कंपनी को ट्रायल के लिए रिक्रूटमेंट की मंजूरी

अरबपति उद्योगपति ईलॉन मस्क की कंपनी की तरफ से एक बड़ी खबर आई है। मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने लकवा यानी पैरालिसिस जैसी बड़ी बीमारी का इलाज खोज रही है और इसके लिए कंपनी आदमी के दिमाग में रोबोट से चिप को इम्प्लांट करने के लिए ट्रायल शुरू करने जा रही है। मस्क के ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक ने मंगलवार को बताया कि उनके फर्म को मस्तिष्क प्रत्यारोपण के पहले मानव परीक्षण यानी ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी एक स्वतंत्र रिव्यू बोर्ड की तरफ से मिल गई है और अब वह पैरालिसिस रोगियों के मस्तिष्क पर इसका ट्रायल करेगी।
बता दें मस्क की कंपनी ने पहले व्यक्ति कि खोज शुरू कर दी है, जिसे एक रिक्रूटमेंट प्रोसेस के माध्यम से भर्ती किया जाएगा। इस परीक्षण के दौरान लकवाग्रस्त मरीज पर चिप सेट का परीक्षण शुरू किया जाएगा। इसके लिए ऐसे लोगों को खोजा जा रहा है, जिन्हें ‘सर्वाइकल स्पाइनल कोर्ड’ की लकवा मारा हो या फिर ‘एमायोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस जैसी बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
इस रिसर्च को पूरा करने में करीब छह वर्ष का समय लगेगा। रिसर्च एक रोबोट सर्जरी करके इंसानी दिमाग पर एक ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस (बीसीआई) को इंप्लांट करेगा। इसकी मदद से वह चिप मूव और इंटेंशन को रिसीव करेगा। इसके बाद आगे कमांड देगा। इसके बाद उस चिपसेट के साथ कंपेटेबल डिवाइस उन कमांड को रिसीव करेंगे और आगे काम करेंगे।
ये भी पढ़ें: Haridwar: गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय के छात्रों ने दिया धरना, चुनाव कराने मांग की