Advertisement

Haridwar: गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय के छात्रों ने दिया धरना, चुनाव कराने मांग की

Share
Advertisement

हरिद्वार में बुधवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासनिक भवन के आगे धरने पर बैठ गए। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले 6 सालों से छात्र संघ के चुनाव नहीं करवा रहा है जो पूरी तरह से गलत है और छात्र संघ चुनाव को करने की मांग को लेकर वे आंदोलन कर रहे हैं।

Advertisement

आपको बता दें गुरुगुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक मेंछात्र संघ के चुनाव को ना करने का फैसला लिया गया था, जो अभी तक लागू है। इसके अलावा छात्रों की समस्याएं और दूसरे चीजों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ग्रीवेंस सेल बनाई हुई है। जिसमेंछात्र अपनी समस्याएं बता सकते हैं और उनका समाधान करवा सकते हैं।

बता दें आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन केवल अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए छात्र संघ चुनाव नहीं होने देना चाहता है। छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी छात्र एकमत हैं और जब तक छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक छात्र आंदोलन करते रहेंगे।

वही गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार सुशील कुमार सिंह ने बताया की छात्रों द्वारा लगातार पिछले दिनों से कई मांगी की जा रही थी जिसमें सफाई व्यवस्था एडमिट कार्ड में आ रही प्रॉब्लम के साथ ही बैक टेक पर फीस को कम करने की बात कही जा रही थी यह सभी समस्या हमारे द्वारा हल कर दी गई लेकिन अब छात्रों द्वारा इलेक्शन करने की मांग की जा रही है इससे पहले 2022 तक इलेक्शन पर बैन लगाया गया था और इस साल हुई बोर्ड की बैठक में भी यह निर्णय लिया गया है कि 3 साल और अनुशासन को देखते हुए छात्र संघ के चुनाव बैन रहेंगे छात्रों को समझना चाहिए कि जब मैनेजमेंट आपकी सभी मांगे मान रहा है तो इन्हें पढ़ाई की ओर ध्यान देना चाहिए ना की राजनीति की ओर।

ये भी पढ़ें: ट्रूकॉलर पर अब लाल स्ट्रिप में दिखेगा संदिग्ध नंबर, नया एंटी फ्रॉड फीचर कंपनी ने किया लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *