Advertisement

ट्रूकॉलर पर अब लाल स्ट्रिप में दिखेगा संदिग्ध नंबर, नया एंटी फ्रॉड फीचर कंपनी ने किया लॉन्च

Share
Advertisement

ट्रूकॉलर ने बुधवार (20 सितंबर) को अपने ऐप के नए आइकन और लोगो के साथ एक रीब्रांडिंग का आगाज किया है। इस बदलाव को तुरंत एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर और एपल के ऐप स्टोर में देखा जा सकता है। कंपनी ने नए आइकन को ऐप के साथ लॉन्च किया है।

Advertisement

आपको बता दें रीब्रांडिंग के साथ ही, कंपनी ने एक नई एंटी फ्रॉड फीचर ‘सर्च कॉन्टेक्स्ट’ को भी शुरू किया है। इस फीचर की मदद से ऐप में तीन विभिन्न कॉलर कैटगरीज में नंबर्स को पहचाना जा सकेगा। ट्रूकॉलर के संस्थापक और CEO, एलन ममेदी ने इसके साथ ही ब्रांड के नए लोगो के लिए उत्साहित होने का इजहार किया है। वे इसे अपने उपयोगकर्ताओं के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता का परिणाम मानते हैं, जो कम्युनिकेशन की सुरक्षा और सुधार को महत्वपूर्ण मानते हैं।

ट्रूकॉलर ने पिछले 14 सालों से कॉलर आइडेंटिफिकेशन के क्षेत्र में अपना प्रमुख स्थान बनाया है और दुनिया भर में 356 मिलियन उपयोगकर्ताओं का संख्यात्मक बड़ा बेस है।

बता दें वॉट्सऐप जल्द ही एक नई फीचर के साथ आ रहा है, जिससे वे फेक और स्पैम कॉल्स (वीडियो और ऑडियो दोनों) की पहचान कर सकेंगे। इसके लिए वॉट्सऐप ने 4 महीने पहले ट्रूकॉलर के साथ मिलकर कॉलर आइडेंटिफिकेशन सेवा को शुरू किया है। यह फीचर वॉट्सऐप के वीडियो और ऑडियो कॉल्स के लिए उपलब्ध होगा और वॉट्सऐप उपयोगकर्ताओं को फेक, स्पैम, और इंटरनेट के माध्यम से आने वाले कॉल्स की पहचान करने में मदद करेगा। ट्रूकॉलर का प्रायोजन केवल उन कॉल्स की पहचान करता है, जो उपयोगकर्ताओं को उनके टेलीकॉम सेवा प्रदाता के माध्यम से प्राप्त होती हैं।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: स्वास्थ्य सचिव ने डेंगू पर संभाला मोर्चा, अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को फिर लगाई फटकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *