Advertisement

विधायक मदन बिष्ट का एक वीडियो हुआ वायरल, आलाकमान तक पहुंची ख़बर

Share
Advertisement

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट और इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉक्टर केकेएस मेनू के बीच एक विवाद में थाने जाकर शिकायत दर्ज की। विधायक मदन सिंह बिष्ट को देर रात कॉलेज के निदेशक के आवास में पहुंचकर दरवाजा खोलने की कोशिश करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। साथ ही निदेशक पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया गया।

Advertisement

विधायक ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग

कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक ने सोमवार सुबह विधायक मदन बिष्ट के खिलाफ थाने में तहरीर दी। द्वाराहाट विधायक ने अपने समर्थकों के साथ थाने में पहुंचकर निदेशक पर अभद्र भाषा और प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगाया। रविवार को एस मेर ने पुलिस में शिकायत की, जिसके आधार पर विधायक पर मुकदमा दर्ज किया गया। निदेशक ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने देर रात फोन किया और कुछ कहने से पहले ही अभद्र भाषा और गाली गलौच करने लगे। उन्होंने इसलिए विधायक का फोन नहीं उठाया। इसके बाद विधायक ने उनके घर पहुंचकर उनके परिवार को गाली दी। प्रदेश की राजनीति में विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद हो रखा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा विधायक के व्यवहार पर बेबस दिखाई दिए। कांग्रेस अध्यक्ष पर सारा मामला डालकर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया है। अनुशासन समिति के अध्यक्ष नव प्रभात ने कहा कि मामला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। हालाँकि विधायक के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुप्पी साध ली है लेकिन इस बहाने वे नौकरशाही पर हमला करने से नहीं चूके। भाजपा भी इस पूरे मामले में राज्य नेतृत्व की उदासीनता पर टिप्पणी करती दिखी।

ये भी पढ़ें – Uttarakhand: स्वास्थ्य सचिव ने डेंगू पर संभाला मोर्चा, अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को फिर लगाई फटकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *