विदेश

भूकंप के तेज झटकों से कांपा जापान, लोगों में दहशत, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0

  • जापान में देर रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया
  • होन्शू द्वीप के पास समुद्र में था भूकंप का केंद्र
  • फुकुशिमा और मियागी में तेज झटके महसूस किए गए
  • अब तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली
  • सुनामी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है

Earthqauke News: जापान में शनिवार देर रात (4 अक्टूबर) भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिससे धरती दहल उठी. यह भूकंप होन्शू द्वीप के पूर्वी तट के पास आया. झटके इतने तेज थे कि आसपास की इमारतें भी हिल गईं रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर लगभग 50 किलोमीटर की गहराई में था. इतनी गहराई वाले भूकंप आमतौर पर मध्यम से गंभीर श्रेणी के होते है.

झटके तटीय इलाकों में सबसे ज्यादा महसूस

भूकंप का केंद्र होन्शू द्वीप के पूर्वी तट के पास समुद्र में स्थित था. इस कारण झटके तटीय क्षेत्रों में सबसे अधिक महसूस किए गए, जिनमें फुकुशिमा, मियागी और इवाते प्रांत प्रमुख हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के झटके कई सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे लोग घरों और इमारतों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर भागे. हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है.

भूकंप के बाद सुनामी का कोई अलर्ट नहीं

जापान के मौसम विभाग (JMA) और पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने बताया है कि इस भूकंप के बाद कोई सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. भूकंप का केंद्र समुद्र के अंदर था, लेकिन इसकी गहराई लगभग 50 किलोमीटर होने की वजह से सुनामी का खतरा कम माना गया.

जापान, जो कि पैसिफिक रिंग ऑफ फायर ( भूकंप पट्टी) में आता है, एक ऐसा क्षेत्र है जहां टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधि लगातार बनी रहती है. इस क्षेत्र में छोटे और मध्यम तीव्रता के भूकंप अक्सर आते रहते हैं, जबकि बड़े भूकंप कभी-कभी भारी तबाही मचाते हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि जापान में इमारतें और पुल उच्च भूकंपीय मानकों के अनुसार बनाए गए हैं, जिससे भूकंप के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने भी नहीं मिलाया हाथ, देखती रह गईं सना फातिमा, पाकिस्तान की भारी बेइज्जती

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button