पेमेंट की ड्यू डेट निकल चुकी है, ना लें टेंशन !

क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को ड्यू डेट की एक टेंशन बनी रहती है…लेकिन उन लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी ख़बर है…दरअसल यह वह तिथि होती है जिस दिन आपको अपने क्रेडिट कार्ड से किए खर्च का बिल भुगतान करना होता है.
अगर आप ड्यू डेट के दिन तक बिल भुगतान नहीं करते तो बैंक आप पर अच्छी-खासी पेनल्टी लगा सकता है. हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि ड्यू डेट बीतने के बाद भी बगैर पेनल्टी के बिल भुगतान किया जा सकता है.
हालांकि अब RBI की ओर से जारी नियमों के अनुसार, कार्डधारक अगर ड्यू डेट के तीन दिन बाद तक बिल भुगतान कर देता है तो उससे कोई पेनल्टी नहीं वसूली जाएगी. यानी अगर आपकी ड्यू डेट 3 जुलाई है तो आप 6 जुलाई तक बगैर किसी पेनल्टी के ही बिल का भुगतान कर सकते हैं.