जम्मू में गरजे CM योगी, बोले… ‘कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने किया आतंकवाद पनपाने का पाप’

CM Yogi in Jammu

CM Yogi

Share

CM Yogi in Jammu : चुनाव प्रचार के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगीआदित्यनाथ ने कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इन्हें परिवारवाद की पार्टी बताया. दूसरी ओर उधमपुर में उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

‘इन लोगों ने यहां की जनता का शोषण किया’

जम्मू में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, वो कौन से लोग हैं जिन्होंने यहां की जनता का शोषण किया, परिवारवाद को पनपाया, भ्रष्टाचार को पनपाया। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को पनपाने का काम किया था?… ये लोग कोई और नहीं हैं, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP ही इस पाप के मुख्य जनक हैं…

‘धारा 370 हटी तो तेजी से हुआ विकास’

योगी आदित्यनाथ ने इन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि धारा 370 को अगर हटाएंगे तो खून की नदियां बहेंगी। ठीक उल्टा हुआ। धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर का विकास तेजी से आगे बढ़ा… आज यहां पर IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थान स्थापित हो रहे हैं, हाई-वे बन रहे हैं… आज यहां पर नौजवानों के हाथों में रोजगार है। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने यहां के नौजवानों के हाथों में टेबलेट नहीं दिया, तमंचा पकड़ाने का काम किया था…”

बीजेपी पर उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज

वहीं उधमपुर में नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…जम्मू-कश्मीर में आकर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हैं। अगर आपने क्लीन चिट दिया है तो आप बातचीत क्यों नहीं कर रहे? आप(भाजपा) देश के बाकी हिस्सों में अलग बात करते हैं और जम्मू-कश्मीर में अलग बात करते हैं…

‘चुनाव के पहले दो चरणों में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं’

उन्होंने कहा, चुनाव के पहले दो चरणों में भाजपा का प्रदर्शन कुछ अच्छा रहा नहीं इसलिए वे घबराए हुए हैं, हमारी रिपोर्ट के मुताबिक नौशेरा से उनका प्रदेश अध्यक्ष अपनी सीट बचा नहीं पाएगा, ऐसे में वे हमें निशाना बना रहे हैं।”

यह भी पढ़ें : सपा सांसद ने की गांजा को वैध करने की मांग, दीं ये दलीलें…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप