CM हेमंत सोरेन ने सरायकेला में कई जनोपयोगी योजनाओं का किया शिलान्यास, कहीं ये बातें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सरायकेला में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के तहत अबतक 126 शिविर के जरिए 1,15,644 आवेदन प्राप्त हुआ, 70,921 आवेदनों का निष्पादन एवं 43,453 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।
भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम एसएफसी मैदान में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन कार्यक्रम में हजारों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया। कई जनोपयोगी योजनाओं का शिलान्यास उद्धघाटन किया। आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में 311 जनोपयोगी योजनाओं का शिलान्यास हेमंत सोरेन ने किया।
मुख्यमंत्री श्री ने सरायकेला में नये अनुमण्डलीय कार्यालय भवन, मॉडल डिग्री कॉलेज खरसावां की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 187 योजनाओं का शिलान्यास और 124 योजनाओं का उद्घाटन किया।
सबको मिले अधिकार…इसलिए आपकी सरकार फिर से आ रही आपके द्वार 12 से 22 अक्टूबर और 1 से 14 नवंबर 2022 तक महा अभियान। सीएम सोरने ने जनसभा के बीच संबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य इस योजना से 9 लाख बच्चियों को जोड़ने का हमारी सरकार का उद्दे्श्य है। हमारा प्रयास, ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो जाए। क्योंकि अगर ग्रामीण क्षे6ों का विकास नहीं होगा तो राज्य का भी विकास नहीं हो सकता है।
सीएम सोरेन ने कहा कि हमारी सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है। बीजेपी की सरकार में तो केवल योजनाएं कागजों तक ही सीमित रहती हैं। आज सरकारी खर्चे पर हमारे बच्चे विदेशों में पढ़ रहें हैं।