
Flood in China : कोई देश कितना भी हाईटेक हो जाए लेकिन उसे प्रकृति के आगे घुटने टेकने ही पड़ते हैं. लगातार नई-नई तकनीकों का इजाद करने वाला चीन इस वक्त बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है. चीन के मौसम विभाग ने पूरे चीन में ब्लू अलर्ट जारी कर दिया है. दूसरी तरफ चीन की राजधानी बीजिंग इस वक्त नदी बन चुकी है. सड़कों पर पानी है और बीजिंग के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं इस पर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बारिश का प्रकोप इतना बढ़ सकता है कि पूरे शहर में हाहाकार मच जाए. मौसम विभाग ने सभी को घरों में रहने की सलाह दी है और प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करने को भी कहा है.
चीन की राजधानी में सैलाब, हालात बने नाजूक :
बता दें कि भारी बारिश से बचने के लिए गुरूवार (10 जून) की सुबह 6 बज कर 33 मिनट पर चीन के मौसम विभाग ने एक चेतावनी जारी करते हुए सभी को अलर्ट कर दिया. साथ ही चीन की राजधानी बीजिंग में मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताते हुए कहा है कि शहर में प्रति घंटे 30 मिमी से अधिक और 6 घंटे में 50 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश इतनी भी हो सकती है कि जगह-जगह भूस्खलन और जमीन भी धंस सकती है.
क्या ग्लोबल वार्मिंग है वजह ?
इस के अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 जुलाई को चीन के तटीय इलाकों में डानास तुफान ने भंयकर तबाही मचाई थी. मौसम विभाग का कहना कि इस प्राकृतिक आपदा का मुख्य कारण ग्लोबल वार्मिंग है. लगातार नई-नई तकनीकों के इस्तेमाल से पर्यावरण बदलाव हो रहा है. मॉनसून आते ही बारिश, बाढ़ का रूप ले लेती है. यही कारण है कि नई तकनीकों का इस्तेमाल करने वाले चीन में इस समय भंयकर बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
उंची इमारतों से दूर रहने की सलाह
गुरूवार को बीजिंग प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए बीजिंग में लेवल-4 फ्लड कंट्रोल रिस्पॉन्स जारी कर दिया. प्रशासन की लोगों को सख्त हिदायत है कि उंची इमारतों या हॉर्डिंग्स से दूर रहे. वाहन चालको को भी विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन ने लोगों से बाढ़ संबंधित इलाको से दूर रहने की सलाह दी है. वहीं स्थानिय अधिकारियो और संबंधित विभागों से बाढ़ को रोकने के लिए उपाय करने को कहा है.
यह भी पढ़ें :5 देशों में मोदी का जलवा! मिला ऐतिहासिक सम्मान, तोड़ा कांग्रेस का दशकों पुराना रिकॉर्ड!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप