Chhattisgarh election 2023: AAP ने तीसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Chhattisgarh election 2023: AAP ने तीसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का किया ऐलान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार की तैयारियां शुरू हो गयी है। अगले महीने यानी नवंबर की सात तारीख को प्रदेश में पहले चरण के वोट डाले जाएंगे। इसलिए पार्टियां अब अपने उमीदवारों की सूची बनाने और जारी करने में लगी हुई हैं। गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी की। आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में ग्यारह विधानसभा सीटों के उमीदवारों का नाम घोषित किया है।
AAP 33 सीटों पर कर चुकी ऐलान
आम आदमी पार्टी ने पहले दो सूचीओं में अपने उम्मीदवारों को घोशित किया था। अब तक, आम आदमी पार्टी ने 33 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में भी अपनी रैलियां जोरो शोरो से की थी। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर तक आएगी
आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी सूची में पहली चरण में मतदान करने वाले क्षेत्रों पर ध्यान दिया है और साथ ही अपनी तीसरी लिस्ट में बस्तर को भी शामिल करने की कोशिश की है। विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होंगे। गौरतलब है कि बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी की दो सूची जारी कर दी है। वही़ं अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने अभी तक कोई लिस्ट नहीं जारी की है। बताया जा रहा कि कांग्रेस की पहली लिस्ट 15 अक्टूबर तक आ सकती है।
ये भी पढ़ें – CG: कांग्रेस की बैठक के दौरान कैंडी क्रश खेल रहे सीएम बघेल, बीजेपी ने शेयर की तस्वीर, सीएम ने दिया जवाब