Valentine week 2023: शुरु हुआ प्यार का हफ्ता, जानें कब होगा कौन सा दिन?

Credits: Google

Share

Valentine week 2023: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि महीने में कुछ खास दिन मनाया जाते हैं, जिसे हम वैलेंटाइन्स वीक भी कहते हैं। आपको बता दें कि इस हफ़्ते की शुरुआत रोज डे (Rose Day) से होती है और इसका आखरी दिन वैलेंटाइन्स डे होता है। वैलेंटाइन्स वीक में हर प्रेमी जोड़ा अपने प्यार का इजहार करता है और इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट करता है। आपको बता दें कि वैलेंटाइन्स डे 14 फरवरी को मनाया जाता है।

आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि 7 फरवरी से 14 फरवरी तक किस सीक्वेंस में किस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। तो आइए हम आपको बताते हैं इस हफ्ते में सेलिब्रेट किए जाने वाले दिन।

Valentine week 2023: यहां देखें लिस्ट

Sno.तारीखदिनवैलेंटाइन वीक लिस्ट
17 फरवरी, 2023मंगलवाररोज डे
28 फरवरी, 2023बुधवारप्रपोज डे
39 फरवरी, 2023गुरूवारचॉकलेट डे
410 फरवरी, 2023शुक्रवारटेडी डे
511 फरवरी, 2023शनिवारप्रॉमिस डे
612 फरवरी, 2023रविवारहग डे
713 फरवरी, 2023सोमवारकिस डे
814 फरवरी, 2023मंगलवारवैलेंटाइन डे
Valentine week 2023

ये भी पढ़ें: Hair style design: शादियों में ऐसी हेयर स्टाइल बनाएं, दिखेंगी सबसे खूबसूरत