चैम्पियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

Champions Trophy 2025 Schedule : चैम्पियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
Champions Trophy 2025 Schedule : आईसीसी ने 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को होगा। भारतीय टीम का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ होगा, और टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
हालांकि, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए दो शहरों को चुना गया है। इसके पीछे एक खास कारण है, जो टूर्नामेंट की बढ़ती प्रतिस्पर्धा और दर्शकों की मांग को ध्यान में रखते हुए किया गया है। दो शहरों में फाइनल के आयोजन का निर्णय टूर्नामेंट की रोमांचकता और इसके ग्लोबल अपील को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी से अभियान की शुरुआत करेगी। यह मैच दुबई में होगा। इसके बाद भारत का पाकिस्तान से मुकाबला होगा। वहीं भारत का तीसरा मैच न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा। वहीं फाइनल के लिए दो शहर चुने गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए चुने गए दो वेन्यू
आईसीसी ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के लिए दो वेन्यू चुने हैं। इनमें पहला वेन्यू पाकिस्तान का लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम है, जबकि दूसरा वेन्यू दुबई क्रिकेट स्टेडियम है। दरअसल, टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जिसके अनुसार मैचों का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर होगा।
अगर भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो यह मुकाबला दुबई में होगा, क्योंकि भारतीय टीम के मैच दुबई में निर्धारित किए गए हैं। लेकिन अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो फाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा। इस हाइब्रिड मॉडल को अपनाने का उद्देश्य राजनीतिक परिस्थितियों और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे टूर्नामेंट का आयोजन निर्बाध रूप से और उत्साह के साथ किया जा सके।
8 टीमों के बीच होंगे 15 मुकाबले
बता दें कि, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे। सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं। उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है। सभी मैच दिन-रात के होंगे।
ग्रुप ए में – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी में – साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल…
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई (20 फरवरी), अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रिका, कराची (21 फरवरी), ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर (22 फरवरी), पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई (23 फरवरी), बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी (24 फरवरी), ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी (25 फरवरी), अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर (26 फरवरी), पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी (27 फरवरी), अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर ( 28 फरवरी), साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची (1 मार्च), न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई (2 मार्च), सेमीफाइनल-1, दुबई (4 मार्च), सेमीफाइनल-2, लाहौर (5 मार्च-), फाइनल, लाहौर (9 मार्च), (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा), रिजर्व डे (10 मार्च)।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता सीटी रवि की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप