
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होना है। 7 और 17 नंवबर जिसके नतीजे 3 दिसबंर को आएंगे। ऐसे में कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। पत्रकारों ने जब डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव (T. S. Singh Deo) से पूछा की कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट कब जारी करेगी? पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए टीएस सिंह देव ने कहा कि पितृपक्ष के कारण कांग्रेस की लिस्ट जारी नहीं हो पाई थी।
टीएस सिंह देव ने कहा, ”पितृ पक्ष होने की वजह से प्रत्याशियों की हमारी सूची जारी नहीं हुई थी, कल (रविवार) हमारी पहली सूची आ सकती है।” य़ानी की कांग्रेस (Congress) लिस्ट जारी होने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रही थी और वह नवरात्री के पहले दिन अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है।
BJP पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम ने इस दौरान बीजेपी (BJP)पर भी निशाना साधा है। सिंह देव ने कहा ‘बीजेपी तो सनातन धर्म का भी पालन नहीं करती। उन्होंने तो अपनी सूची पितृ पक्ष में ही जारी कर दी। कांग्रेस कहती नहीं है लेकिन सनातन धर्म का अच्छे से पालन कांग्रेस पार्टी और उसके नेता ही करते हैं।” छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने चुनाव में सांसदों को टिकट देने के मुद्दे पर बीजेपी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा है टीएस सिंह देव ने कहा, ”शिवराज सिंह को अपनी पार्टी में देखना चाहिए. बीजेपी हार के डर से अब अपने सांसदों को भी लड़ा रही है। शिवराज सिंह को हार का डर सत्ता रहा है।”
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage