
अहम बातें एक नजर में :
- राजनाथ सिंह ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की ताकत पूरी दुनिया को दिखा दी.
- पाकिस्तान की हर इंच ज़मीन अब ब्रह्मोस मिसाइल की पहुंच में है.
- ब्रह्मोस मिसाइल भारत की आत्मनिर्भरता और तकनीकी शक्ति का प्रतीक बन गई है.
- लखनऊ की ब्रह्मोस यूनिट में हर साल 100 मिसाइल सिस्टम तैयार होंगे.
- 380 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह यूनिट 200 एकड़ में फैली है.
- फिलीपींस को ब्रह्मोस निर्यात का करार हुआ, कई देश रुचि दिखा रहे हैं.
- उत्तर प्रदेश अब रक्षा उत्पादन और टेक्नोलॉजी हब के रूप में उभर रहा है.
- राजनाथ सिंह ने कहा – “ब्रह्मोस सिर्फ मिसाइल नहीं, आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है”
Rajnath Singh statement : राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि लखनऊ अब सिर्फ़ तहज़ीब का शहर नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रीज का नया केंद्र बन चुका है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रक्षा उत्पादन का जाल बिछाया जा रहा है और ब्रह्मोस यूनिट उसी दिशा में बड़ा कदम है. 11 मई 2025 को उद्घाटन के बाद अब केवल पांच महीनों में पहली ब्रह्मोस मिसाइल की खेप तैयार होकर डिलीवर की जा रही है. 200 एकड़ में फैली इस यूनिट की लागत करीब 380 करोड़ रुपये है और यहाँ हर साल करीब 100 मिसाइल सिस्टम तैयार किए जाएंगे. इससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती मिलेगी.
“अब नहीं रहेगी किसी विदेशी सप्लायर पर निर्भरता”
रक्षा मंत्री ने कहा कि अब मिसाइल के हर छोटे-बड़े पुर्ज़े भारत में ही बनेंगे. इससे न केवल रक्षा क्षेत्र आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा. उन्होंने यह भी बताया कि फिलीपींस के साथ ब्रह्मोस के निर्यात का करार हो चुका है और आने वाले वक्त में कई अन्य देश भी भारत के साथ जुड़ सकते हैं.
पाकिस्तान को साफ संदेश – “ट्रेलर देखा है, जरूरत पड़ी तो फिल्म भी देखेगा”
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा,
“ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को साफ़ संदेश दिया है – अब भारत की ताक़त को कोई हल्के में नहीं ले सकता.”
उन्होंने कहा कि यह ट्रेलर दुनिया को यह बताने के लिए काफी था कि भारत सिर्फ़ शब्दों में नहीं, कर्मों में भी मज़बूत है.
योगी सरकार की तारीफ़ और आत्मनिर्भर भारत का संदेश
राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि
“उत्तर प्रदेश अब आत्मनिर्भरता और तकनीकी विकास का नया केंद्र बन चुका है.”
उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस यूनिट न सिर्फ़ देश की रक्षा को मज़बूती देगी, बल्कि शिक्षा, रोजगार और उद्योग के नए रास्ते खोलेगी.
राजनाथ सिंह के शब्दों में —
“ब्रह्मोस केवल मिसाइल नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का जिंदा सबूत है.”
लखनऊ से उठी ब्रह्मोस की उड़ान ने साबित कर दिया कि भारत अब सिर्फ़ देखने वाला देश नहीं, बल्कि निर्माण और नेतृत्व करने वाला राष्ट्र है. ये महज़ एक यूनिट नहीं, बल्कि भारत की नई पहचान – ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर वर्ल्ड’ का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें : राजद-कांग्रेस में तकरार, राजेश राम की सीट पर तेजस्वी ने उतारा उम्मीदवार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप