Bigg Boss 13 फेम Asim Riaz ने किया बड़ा दावा, ‘मेरी और सिद्धार्थ शुक्ला की जगह कोई नहीं ले सकता’
Asim Riaz On Sidharth Shukla: बिग बॉस का 13वां सीजन कौन भूल सकता है। ये बिग बॉस के पॉपुलर सीजन में से एक रहा था। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज ने भी काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी। वहीं अब आसिम ने सिद्धार्थ और खुद को लेकर एक बड़ा दावा किया है।
आसिम रियाज इंडस्ट्री में एक फेमस नाम हैं। आसिम ने एक एक्टर, मॉडल और रैपर के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। वे कई म्यूजिक एलबम में भी नजर आ चुके हैं। बिग बॉस 13 में आसिम ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। खासतौर पर असीम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती और फिर नफरत ने शो को काफी पॉपुलैरिटी दिलाई थी। वहीं हाल ही में एक म्यूजिक इवेंट में, असीम रियाज़ ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया। साथ ही ये भी दावा किया कि सिद्धार्थ और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है।
आसिम रियाज ने किया दावा
हाल ही में आसिम एक कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे थे। जहां आसिम रियाज ने दर्शकों से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया। आसिम ने कहा, “ऐसा कोई नहीं है जो मेरी जगह ले सके या सिद्धार्थ शुक्ला की जगह ले सके।“ बता दें कि बिग बॉस 13 को सबसे पॉपुलर सीजन के रूप में जाना जाता है। इस शो के दौरान असीम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की दोस्ती शो देखने को मिली थी। हालांकि बिग बॉस के घर में रहते हुए ये दोस्त से दुश्मन भी बने लेकिन फैंस बेस पूरे सीज़न के दौरान दोनों को सपोर्ट करते रहे।
आसिम ने शेयर की थी सिद्धार्थ शुक्ला संग वीडियो
आसिम रियाज ने कुछ महीने पहले ही बिग बॉस के घर में अपने दिनों को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में उनके और सिद्धार्थ के प्यारे पलों को संजोया गया था। इस वीडियो में आसिम ने सोनू के टीटू की स्वीटी से अरिजीत सिंह का इमोशनल सॉन्ग तेरा यार हूं मैं बैकग्राउड में लगाया था।
वीडियो को शेयर करते हुए आसिम ने एक कैप्शन भी लिखा, मैंने सुबह बिग बॉस की जर्नी के बारे में एक सपना देखा और मैंने सिद्धार्थ को देखा, उसकी बीबी क्लिप देखने के बाद वह आया और मुझे गले लगाया..मुझे अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है, सिड तुमसे दूसरी साइड मिलूंगा।”
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor,कियारा आडवानी और सुहाना खान एक इवेंट के लिए साथ आईं नजर, यूजर्स बोले – बेबो को हो रही जलन