
Alia Ranbir Daughter Name Revealed: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने नन्हीं परी की एक हल्की झलक भी दिखाई है. एक्ट्रेस गुरुवार शाम अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो और रणबीर अपनी बेटी को गोद में पकड़े हुए धुंधले नजर आ रहे हैं. इसी के साथ तस्वीर में छोटी सी जर्सी देखने को मिल रही है, जिसपर लिखा है ‘RAHA’
आलिया और रणबीर कपूर ने किया बेटी के नाम का खुलासा
मतलब साफ है कि रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है. आलिया भट्ट ने पोस्ट के साथ एक लंबा नोट लिखा है. इसके जरिए उन्होंने बेटी के नाम का मतलब बताया है. उन्होंने लिखा है, ‘बेटी का नाम राहा रखा गया है. यह नाम उसकी शानदार और प्यारी दादी ने उसे दिया है.
राहा नाम के है कई अर्थ
एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के नाम का मतलब बताते हुए कहा कि इस नाम के कई खूबसूरत मतलब हैं. इसका अर्थ होता है- दिव्य पथ. स्वाहिली में इसका अर्थ है आनंद. वहीं, संस्कृत में यह एक गोत्र है. बंग्ला में इस नाम के अर्थ- आराम, सहजता और राहत हैं. अरेबिक में इसका अर्थ है शांति. साथ ही खुशी, स्वतंत्रता भी इस नाम के मायने हैं.’
पोस्ट में आलिया ने लिखा, ‘शुक्रिया राहा’
आलिया ने आगे लिखा, ‘वह बिल्कुल अपने नाम के अनुरूप है. हमने जब पहली बार उसे अपनी बाहों में लिया तो वह सबकुछ महसूस किया, जो इस नाम के अर्थ हैं.’ आलिया ने लिखा, ‘शुक्रिया राहा, हमारे परिवार, हमारी जिंदगी में आने के लिए. ऐसा लगता है कि हमारी जिंदगी की अभी शुरुरआत हुई है.