पत्नी ने पति पर लगाया नपुंसकता का आरोप, गांव भर में हुई बदनामी तो युवक ने उठाया ये कदम…

Bhagalpur News
Share

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में एक युवक ने अपनी जान देने की कोशिश की. अब युवक का अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है. युवक का कहना है कि वो अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप से मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित है इसलिए उसने ऐसा किया. युवक ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसके ऊपर नपुंसक होने का आरोप लगाया. इसके बाद उसकी बिना मर्जी के पंचायत बुलाई गई. इसमें बिना मेडिकल कराए ही जबरन युवक को नपुंसक घोषित करते हुए उस पर 80 हजार का जुर्माना लगा दिया गया. इतना ही नहीं युवक से कहा गया कि वह पत्नी को छोड़े और शादी के दौरान दहेज में मिला सामान और जेवर भी वापस करे.

मामला जिले के नाथनगर प्रखंड के एक गांव का है. बताया गया कि यहां एक युवक की शादी बीते पांच मई को हुई थी. युवक ने बताया कि शादी के कुछ हफ्तों तक सब ठीक चला इसके बाद उसकी पत्नी ने उस पर नामर्द होने का आरोप लगाया और अपने मायके चली गई. इसके बाद युवक ने ससुरालीजनों से बात की तो ससुराल वालों ने ईलाज कराने की कहकर उसकी पत्नी को दोबारा उसके पास वापस भेज दिया.

इस सबके बाद बात बनने की बजाय बिगड़ती चली गई. युवक की पत्नी ने पंचायत बुला ली और युवक पर नपुंसकता का आरोप लगाया. युवक का आरोप है कि बिना मेडिकल चेकअप कराए युवक को नपुंसक घोषित कर दिया गया और उस पर 80 हजार का जुर्माना लगाते हुए पत्नी को छोड़ने और दहेज वापस करने को कहा गया.

युवक ने बताया कि इन सब बातों से परेशान होकर उसने एक चिकित्सक को दिखाया. जांच में चिकित्सक ने बताया कि तुम नपुंसक नहीं हो. बस थोड़ी कमजोरी है जो कि दवाइयों से ठीक हो जाएगी. इसके बाद युवक पंचायत वालों के के पास अपनी रिपोर्ट लेकर पहुंचा तो उससे कहा गया कि वह झूठी मेडिकल रिपोर्ट बनवाकर लाया है. पूरे गांव में युवक को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. इन सब बातों से तंग आकर युवक ने जान देने की कोशिश की. उसने वाशिंग पाउडर में केमिकल मिला कर पी लिया. तबीयत बिगड़ी तो युवक की बहन ने शोर मचाया. इसके बाद युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.

युवक की बहन ने बताया कि उसके भाई पर झूठे आरोप लगाए गए. वह मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहा है. इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया. पूरे मोहल्ले और गांव में बेवजह भाई की बदनामी की गई. कहा गया कि जमीन बेचो, चाहें जो करो लेकिन जुर्माना भरो और जेवर लौटाओ. बहन ने कहा कि हमें इंसाफ मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Ranchi: रांची में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए ये निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप