Ranchi: रांची में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए ये निर्देश
Ranchi: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में गुरुवार की रात से लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब पहली बार राहत एवं बचाव के लिए एनडीआरएफ को उतरना पड़ा. वहीं भारी बारिश के कारण शुक्रवार को पिस्का मोड़ के समीप दीवार गिरने के कारण एक स्कूली छात्र की मौत हो गई.
प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि शनिवार को भी राज्य में भारी बारिश हो सकती है. राज्य के पलामू प्रमंडल अंतर्गत पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार के अलावा हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला में भारी बारिश होने के आसार हैं. जिसके मद्देनजर चेतावनी जारी की गई है. वहीं कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, रांची, खूंटी, सिमड़ेगा जिले में भी भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
सीएम ने जनता से की ये अपील
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा, “मौसम विभाग ने कल 3 अगस्त 2024 को राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी दी है। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि कल पूरे राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि: अनावश्यक यात्रा से बचें, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। हम मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे.”
ये भी पढ़ें- ICAE: PM मोदी ने कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें सम्मेलन का किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे मौजूद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप