धर्म

हर दुखों नाश करते हैं बजरंगबली, मंगलवार व्रत के बारे में जानें सब कुछ

हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित है। इसी तरह मंगलवार का दिन प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित है। भक्त हर तरीके से पूजा-पाठ करके बजरंगवली को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। माना जाता है हर कष्टों से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार का व्रत रखना अत्यंत लाभकारी होता है।

मंगलवार के व्रत को लेकर ऐसी मान्यता है कि यह बल, साहस, पुरुषार्थ, सम्मान बढ़ाने वाला व्रत है। इसके साथ ही इस व्रत को करने से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों का नाश हो जाता है।

मंगलवार को क्यों करते हैं बजरंगबली की पूजा ?

स्कंद पुराण के अनुसार मंगलवार के दिन ही हनुमानजी का जन्म हुआ था। इसी वजह से यह दिन उनकी पूजा के लिए समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कठोर नियमपूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की समस्त मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से भी संबंधित है। कहा जाता है की अगर किसी की कुंडली में मंगल दोष है तो इस दिन व्रत करने से ग्रह शांत होते हैं।

कब शुरू करें व्रत

किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार के दिन इस व्रत को आरंभ कर सकते हैं। इस दिन अपने मन में कामना कह कर आप व्रत शुरू करें। इसके साथ ही 21 या 45 मंगलवार का व्रत करने का संकल्प लें। इसके बाद पूरे मंगलवार होते ही उद्यापन कर दें। इसके साथ ही 21 ब्राह्मणों को भोजन कराएं और अपनी योग्यता के अनुसार दान -दक्षिणा कराएं।

Related Articles

Back to top button