Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार ने किया त्योहारों के लिए छुट्टियों का ऐलान, 12 दिनों तक रहेगा अवकाश

गणेश चतुर्थी के साथ ही छत्तीसगढ़ में त्योहारों का दौर शुरू हो गया है। इसी के साथ यहां छुट्टी का समय भी शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने दशरह, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को घोषित किया है। जिससे 64 दिनों की सरकारी छुट्टी होगी। दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश राज्य शासन ने शिक्षण सत्र 2023-24 में शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों और डीएड, बीएड और एमएड महाविद्यालयों में घोषित किए हैं।

कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार रात छुट्टी का आदेश जारी किया है। इस साल दशहरा पर स्कूलों को छह दिन की छुट्टी मिलेगी। बता दें कि 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक छुट्टी है। वहीं 11 नवंबर से 16 नवंबर तक सरकारी छुट्टी रहेगी। 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी होगी। यानी इसमें भी छह दिन की पूरी छुट्टी मिलेगी। इसके बाद अगले वर्ष की ग्रीष्मकालीन छुट्टी 1 मई 2024 से 15 जून 2024 तक रहेगी। यानी की ग्रीष्मकालीन छुट्टी 46 दिन चलेगी।

12 दिन की मिलेगी अक्टूबर में छुट्टी

अक्टूबर में रविवार और गांधी जयंती समेत 12 दिन की छुट्टी है। यानी अक्टूबर महीने में स्कूली बच्चों को सिर्फ 19 दिन ही पढ़ना होगा। वहीं रविवार को नवंबर में 9 दिन की छुट्टी है। इसके अलावा, सात और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दिन बच्चों को स्कूल से अवकाश मिलेगा। मतदान जिस क्षेत्र में होगा, उसी क्षेत्र के बच्चों को ही छुट्टी मिलेगी। यानी इससे नवंबर की छुट्टी ग्यारह दिन की होगी। दिसंबर में भी 11 दिन की सरकारी छुट्टी है। तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना इसके साथ होगी। इस दिन भी सभी स्कूल छुट्टी रहेंगे।

ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ पुलिस की सफलताः 34 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button