मनोरंजन

गोवा में है अक्षय कुमार का आलीशान विला, इनके इस बंगले के बारे में जानें खास बात…..

अक्षय को गोवा बेहद पसंद है और अक्सर उन्हें परिवार के साथ वहां समय बिताते देखा जाता है । अक्षय का गोवा में अपना विला है। करीब 10 साल पहले अक्षय ने ये विला 5 करोड़ रुपये में खरीदा था । अक्षय का ये बंगला समुद्र के किनारे है ।

अक्षय वहां अपने परिवार के साथ समुद्र किनारे घंटों टहलते हैं । अपने प्राइवेट पूल में स्विमिंग करते हैं । गोवा जाकर वो मशहूर शेफ को बुलाते हैं, जो उनके परिवार के लिए खाना बनाते हैं । अक्षय ने बताया था कि वहां कुछ रेस्त्रां हैं जिनके मालिक जर्मनी, रूस, टोरंटो और अन्य देशों में रहते हैं ।

गोवा जाकर अक्षय अपने 5 बजे उठने के नियम को भी तोड़ देते हैं । अक्षय ने बताया था, ‘वहां सबकुछ बहुत आसान होता है । मैं देर से सोकर उठता हूं । मेरा घर ऐसी जगह पर है जहां मोबाइल में नेटवर्क नहीं आते हैं तो वहां फोन काम नहीं करता । वहां के समुद्र भी बहुत साफ हैं । मैं समुद्र में डुबकियां लगाता हूं और सनसेट एंजॉय करता हूं ।’

अक्षय के गोवा के विला की कुछ तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम पर भी मौजूद हैं । अक्षय इकलौते एक्टर नहीं हैं जो गोवा जाकर शांति महसूस करते हैं । प्रियंका चोपड़ा का भी वहां अपना बंगला है

Related Articles

Back to top button