Punjab

‘युद्ध नशे विरुद्ध’ के तहत पुलिस की सख्त कार्रवाई, मोटरसाइकिल सवार दो तस्कर अफीम सहित गिरफ्तार

फटाफट पढ़ें

  • मोगा पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों के पास से अफीम की बरामदगी हुई
  • गश्त के दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना
  • घल्लकलां रोड पर छापेमारी कर पकड़ा गया
  • एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया

Punjab News : नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में जिला पुलिस अधीक्षक को बड़ी सफलता मिली है. थाना सिटी साउथ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से आधा किलो अफीम बरामद हुई है.

इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी भलविंद्र सिंह के नेतृत्व में सहायक थानेदार सरदारा सिंह इलाके में गश्त कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि पंकज कुमार तथा अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श, निवासी फिरोजपुर, अफीम बेचने का धंधा करते हैं और आज भी मोगा इलाके में घूम रहे हैं.

एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया

इसके बाद पुलिस टींम ने घल्लकलां लिंक रोड पर बताई गई लोकशन पर छापेमारी की और संदिग्ध तस्करों को मोटरसाइकिल सहित मौके पर दबोच लिया और उनसे 500 ग्राम अफीम बरामद की. इनके खिलाफ थाना सिटी साउथ, मोगा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी भलविंद्र सिंह ने कहा कि पूछताछ के बाद कथित आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पंजाब बाढ़ अपडेट: 55 मौतें, 3.88 लाख लोग प्रभावित, NDRF और सेना राहत कार्यों में जुटी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button