Biharराज्य

RJD के सोशल मीडिया पोस्ट से मचा सियासी बवाल, BJP-NDA सरकार की कर बैठे तारीफ!

RJD Post : जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है, वाद प्रतिवाद की जंग जमीन के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब देखी जाती रही है. लेकिन बिहार में एक अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला. दरअसल, रविवार को RJD के आधिकारिक फेसबुक पेज पर किए गए एक पोस्ट से सूबे की राजनीति में खलबली मचा दी. दरअसल, सुबह 11:02 बजे हुए इस पोस्ट में लिखा गया ‘मजाक बनकर रह गया है बिहार! क्योंकि 20 सालों से यहां है निकम्मी NDA सरकार ! बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल भाजपा नीतीश सरकार’ इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई क्योंकि इसमें राजद खुद यह स्वीकार करती दिख रही है कि बिहार को भाजपा-नीतीश सरकार की ही जरूरत है.


सुधारने करने में हो गई देर

गलती को समझकर आनन-फानन में पोस्ट किए जाने के करीब 56 मिनट बाद 11:58 बजे पोस्ट को एडिट कर दिया गया, एडिट किए जाने के बाद भी उसमें कमी रह गई जिसे फिर दोपहर 12 बजे एडिट कर दुबारा पोस्ट किया गया ‘बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल महागठबंधन की तेजस्वी सरकार,’ हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और भाजपा ने एडिट हिस्ट्री के स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.


सच जुबां पर आ ही जाता है – नीरज कुमार

इस घटना पर तंज कसते हुए BJP प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा ‘अब तो खुद राजद भी मानने लगा है कि बिहार को भाजपा-नीतीश की सरकार की ही जरूरत है. सच जुबां पर आ ही जाता है.’इसके साथ ही उन्होंने राजद पर बिहार में जंगलराज लाने का दोषी भी बता दिया, जिसे मौजूदा राज्य सरकार ने सुधारा है. उन्होंने कहा राज्य को विकास की तरफ ले जाने और स्थिरता लाने के लिए जनता चाहती है कि एक जवाबदेह सरकार ही मिले.


पार्टी की रणनीति पर सवाल

पोस्ट को सुधारने में RJD के आईटी सेल ने ज्यादा समय नहीं लिया हांलाकि इसके बावजूद सोशल मीडिया स्क्रीनशॉट्स से भर गया. स्क्रीनशॉट वायरल होने के कारण विपक्ष अपने बचाव में सफाई पर मजबूर हो गया. बढ़ते डिजीटल युग को देखते हुए यह चूक पार्टी की रणनीति पर सवाल खड़े कर रही है.


यह भी पढ़ें : गुजरात दौरे पर जाएंगे अरविंद केजरीवाल : सरकार की तानाशाही के खिलाफ उठाएंगे आवाज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button