Biharराज्य

बिहार की जनता को एक और बड़ी सौगात, CM नीतीश का 1.67 करोड़ लोगों को तोहफा!

Nitish Kumar Big Announcement : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को बड़ा एलान किया है, जिससे प्रदेश के 1 करोड़ 67 लाख लोगों को सीधा लाभ होगा. दरअसल, सीएम नीतीश ने प्रदेश के 1.67 करोड़ उपभोक्ताओं को 125 युनिट बिजली मुफ्त देनें का एलान किया है. इससे पहले पिछले हफ्ते भी उन्होंने सामाजिक वृद्धा पेंशन को 400 से 1100 रूपये बढ़ाने का ऐलान किया था.


गुरूवर को सोशल साईट X पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, उनकी सरकार शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रही है और 1 अगस्त, 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा.

एक दिन में की दो घोषणाएं

मुफ्त बिजली के साथ सीएम नीतीश ने ‘कुटीर ज्योति योजना’ की भी घोषणा की, जिसके तहत अगले तीन वर्षों में घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का काम किया जाएगा. कुटीर ज्योति योजना के तहत जो गरीब परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी.


सरकार का गरीबों के लिए बड़ा कदम – विजय सिन्हा

उप मुख्यमत्री विजय सिन्हा ने इस फैसले को सरकार का गरीबों को लेकर लिया गया बड़ा कदम बताया है. उन्होंने कहा प्रदेश में अभी 1.87 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 1.67 करोड़ उपभोक्ताओं को अगस्त से बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी के 20 लाख उपभोक्ताओं को 125 युनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी, जिसके बाद से शुल्क देना होगा.


सामाजिक पेंशन में बढ़ोतरी

इससे पहले 10 जुलाई को नीतीश कुमार ने सामाजिक पेंशन में बढ़ोतरी का भी ऐलान किया था, जिसके तहत वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशन में पहले से तय 400 रूपये की मासिक राशि में बढ़ोतरी कर 1100 रूपये करने की बात कही थी.


तेजस्वी यादव ने किया था 200 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान

गौरतलब है कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने बिहार में राजद की सरकार बनने पर 200 युनिट बिजली मुफ्त करने की बात कही थी, जिसके बाद से ही एनडीए सरकार मुफ्त बिजली देने के फैसले पर विचार कर रही थी, और नीतीश कुमार का ये फैसला तेजस्वी के बयान से प्रेरित बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें : Bihar Election 2025: CM की कुर्सी पर तेजस्वी नहीं? पप्पू यादव के धमाकेदार बयान से महागठबंधन में मचा भूचाल!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button