
Bihar railway : भारत में रेलवे लगातार प्रगती की ओर आगे बढ़ रहा है. ऐसे ही अब बिहार की बारी है जहां की जनता को रेलवे की ओर से एक बड़ी खुशखबरी मिली है. क्योकि अभी हाल ही मे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बिहार का दौरा किया था जिसमे उन्होंने बिहार की जनता को बड़ी सौगात देते हुए एक साथ पांच नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इन पांच ट्रेनों में से 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हैं.
ट्रेने किसे संचालित की जाएंगी
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा करते हुए बताया कि पटना से दिल्ली प्रतिदिन अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) ट्रेन संचालित की जाएगी. वहीं दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ के बीच एक-एक साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. साथ ही साथ सहरसा और अमृतसर के बीच अमृत भारत ट्रेन चलेगी,जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड तक अमृत भारत ट्रेन चलेगी.
नई परियोजनाओं को मिलेगी मंजूरी
बिहार की जनता को बड़ी सौगात देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार में बहुत ही जल्द कई नए परियोजनाओं को मंजूरी दी जाएगी जिनमे 1,156 करोड़ रुपये की लागत से 53 किमी लंबी भागलपुर-जमालपुर की तीसरी लाइन बनवाया जाएगा साथ ही साथ 104 किमी लंबी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया के दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा. जिसके लिए 2,017 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है और तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से 177 किमी लंबी रामपुर हाट-भागलपुर के दोहरीकरण जैसी की परियोजनाओ को मंजूरी दी जाएगी.
रेल मंत्री करेंगे STPI का उद्घाटन
बिहार दौरे पर पहुंचे अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यहां जल्द ही दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) का उद्घाटन होने वाला है. इसमें पहला STPI पाटलिपुत्र में 53 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार है. इसके अलावा दूसरा STPI दरभंगा में दस करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार है. रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सरकार में रेल विकास की राह पर है और यह देश को समर्पित है. बीते 11 वर्षों में लगभग 33 हजार किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइनें बिछाई जा चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने कई रेलवे प्लेटफॉर्मों का निरीक्षण भी किया था. अश्विनी वैष्णव ने हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सोनपुर डिवीजन जैसे कई रेलवे स्टेशनों का निरिक्षण किया. अश्विनी वैष्णव ने बिहार की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों के बारे मे भी जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम में एक बड़ा हादसा, ढाबे की दीवार गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, कई घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप