Uttarakhandराज्य

अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा: ब्रेक फेल होते ही टकराईं 4 बसें, 25 श्रद्धालु घायल – मचा हड़कंप!

Amarnath Yatra Accident : अमरनाथ यात्रा के दौरान रामबन जिले के चंदरकोट लंगर साइट के पास शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जिसमें 25 यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब यात्रियों से भरी एक बस के ब्रेक फेल हो गए. जिसके चलते चार बसें आपस चपेट में आ गईं. घटना में घायलों को तुरंत जिला अस्पताल रामबन पहुंचाया गया.


हादसे के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू

इस घटना के तुरंत बाद प्राथमिक उपचार और राहत कार्य जारी किया गया. वहीं इस घटना के दौरान ज्यादातर यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और तेजी से बचाव कार्य शुरू किया. घटना को देखते हुए प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की बढ़ा दी है.

डीसी इलियास खान ने लिया घायलों का जायजा

रामबन के उपायुक्त इलियास खान ने अस्पताल का दौरा किया और घटना में घायल हुए लोगों का जायजा लिआ. उन्होंने बताया, “यह हादसा बस का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है. जिसमें करीब 20-25 यात्री घायल हैं, लेकिन सभी को तुरंत इलाज मिल गया है.”


डीसी खान ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक बसों की व्यवस्था की गई है. जिससे उनकी यात्रा में किसी भी तरह की रुकावट न आए. इस प्रकार की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. प्रशासन नें यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा नियमों का पालन करें साथ ही निर्धारित वाहनों में ही सफर करें.


यह भी पढ़ें : सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कांवड़ यात्रा में डीजे बैन के सुझाव का किया समर्थन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button