चिरायु आयुष्मान योजना का विस्तार, 50,000 महीना कमाने वाले भी पाएंगे 5 लाख का कैशलेस इलाज

हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया
Chirayu Ayushman Bharat Yojana : हरियाणा सरकार ने चिरायु (CHIRAYU Haryana- Comprehensive Health Insurance of Antyodaya Unit) आयुष्मान भारत योजना के दायरे को व्यापक करते हुए अब तीन लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। यह पहल राज्य के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने की घोषणा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने घोषणा की कि संशोधित योजना के तहत, तीन लाख रुपये से अधिक और छह लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार अब 4,000 रुपये का वार्षिक अंशदान देकर योजना का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि छह लाख रुपये से अधिक आय वाले परिवार 5,000 रुपये का वार्षिक भुगतान करके लाभ उठाने के पात्र होंगे. उन्होंने कहा कि पहले, 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये के बीच की आय वाले परिवार 1,500 रुपये का वार्षिक भुगतान करके योजना का लाभ उठाने के पात्र थे।
यह योजना वार्षिक 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करती है
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, यह योजना प्रत्येक परिवार को वार्षिक 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करती है। जिससे लाभार्थी राज्य के सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकते हैं।
चिरायु योजना पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी है
मंत्री आरती सिंह राव ने आगे कहा कि चिरायु योजना पूरी तरह डिजिटल, कागज रहित और पारदर्शी है तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित होती है। इसमें स्वास्थ्य लाभ पैकेजों की विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से नागरिकों को बिना बाधा इलाज उपलब्ध कराया जाता है।
चिरायु आयुष्मान कार्ड कैसे बनेगा?
STEP-1
- हरियाणा सरकार ने इसके लिए पोर्टल लॉन्च किया हुआ है
- इस पोर्टल पर जाकर आप आसानी से योजना से जुड़ सकते हैं
- होम पेज पर आपको Click to Apply दिखेगा, उस पर क्लिक करें
STEP-2
- स्क्रीन पर आए दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें
- Consent पर टिक करें, Agree & Continue पर क्लिक करें
- अब आपको अपना PPP नंबर डालना है
- अगर परिवार पहचान पत्र नहीं हैं तो आधार नंबर से भी लॉगिन कर सकते हैं
- मोबाइल पर आए OTP से वैरिफाई करें और आगे बढ़ें
STEP-3
- अगर आप पात्र हैं, तो फॉर्म खुल जाएगा
- मांगी गई सारी जानकारी भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- अगर सब ठीक है, तो आपको प्रीमियम भरने को कहा जाएगा
- यह आपकी सालाना आय पर निर्भर होगा
- अगर कोई समस्या आती है तो नजदीक के CRID ऑफिस जाकर पता करें
- वैरिफिकेशन के बाद आप चिरायु कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
CSC Center में भी बनवा सकते हैं चिरायु कार्ड
आप चाहें तो नजदीक के CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। वहां आपको अपने सारे दस्तावेज लेकर जाना है। सीएससी सेंटर का एजेंट आपका फॉर्म भरा देगा और कुछ दिन बाद उसका प्रिंट आउट निकाला जा सकता है।
चिरायु आयुष्मान हरियाणा के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
चिरायु आयुष्मान के भुगतान का स्टेटस कैसे जानें
- इसके लिए आप ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं
- नीचे ‘भुगतान स्थिति जांचें’ पर क्लिक करें
- अपनी लेनदेन आईडी या पीपीपी आईडी से स्टेटस जान सकते हैं
यह भी पढ़ें : ‘कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबा साहेब संविधान सभा में जाएं…’ गोरखपुर में जनसभा के दौरान बोले सीएम योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप